WhatsApp "Message Yourself" New Features : व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए खुशखबरी,लांच हुआ नया फीचर

WhatsApp "Message Yourself" New Features : व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए खुशखबरी,लांच हुआ नया फीचर

व्हाट्सएप का "Message Yourself" फीचर क्या है?

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि व्हाट्सएप अपने कस्टमर के लिए "Message Yourself" नाम का जो फीचर्स लाया है वह उनकी पर्सनल इस्तेमाल के लिए लांच किया गया है। 
WhatsApp "Message Yourself" New Features : व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए खुशखबरी,लांच हुआ नया फीचर

व्हाट्सएप ने "Message Yourself" नाम से एक नया फीचर पेश किया है जो users को WhatsApp App में ही नोट्स, रिमाइंडर और शॉपिंग लिस्ट खुद को भेजने की अनुमति देता है। यह सुविधा महत्वपूर्ण जानकारी और नोट्स पर नज़र रखने के लिए उपयोगी है, और नियमित चैट की तरह काम करती है, लेकिन कुछ सीमाओं के साथ। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स नई चैट खोल सकते हैं और खुद को मैसेज भेज सकते हैं। 

व्हाट्सएप का "Message Yourself" फीचर को कैसे इस्तेमाल करें?

अगर आप व्हाट्सएप के इस नए फीचर को अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पहले से डाउनलोडेड व्हाट्सएप एप्लीकेशन को Play Store में जाकर Update करना होगा 
  • इसके बाद व्हाट्सएप open करके new chat पर क्लिक करें
  • जहा आपको contact list ओपन होगा।
  • अब वहां से अपना number सेलेक्ट करके उसपे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

व्हाट्सएप का "Message Yourself" फीचर कहा काम करेगा?

व्हाट्सएप द्वारा जारी किया गया अपना नया फीचर "Message Yourself" एंड्रॉयड और एप्पल दोनों प्रकार के मोबाइल पर काम करेगा तथा यह सुविध सुविधा व्हाट्सएप के वेब और मोबाइल दोनों वर्जन पर उपलब्ध है।

Comments