E-PAN Card Kya Hai : ई-पेनकार्ड बनाने का तरीका, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

E-PAN Card Kya Hai : ई-पेनकार्ड बनाने का तरीका, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

E-PAN Card को एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में माना जाता है जिस पर 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है जो अलग-अलग पैन कार्ड धारकों का अलग-अलग होता है E-PAN card, Permanent Account Number (PAN) का इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप है जिसे आयकर विभाग भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह भारत में टैक्स जमा करने वाले लोगों के लिए एक यूनिक पहचान संख्या होता है। जिसकी जरूरत वित्तीय लेनदेन तथा इनकम टैक्स की आइटीआर फाइल करने करते समय पड़ता है। E-Pan Card Kya Hai 

E-PAN Card Kya Hai : ई-पेनकार्ड बनाने का तरीका, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया DigiTricky.com

पैन कार्ड के प्रकार

सामान्यतः पैन कार्ड दो तरह के होते हैं-

  • सामान्य पैन कार्ड (हार्ड पैन कार्ड)
  • E-PAN card

E-PAN Card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

E-PAN Card को ऑनलाइन बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है: E-Pan Card Kya Hai 

  • Form No.49A
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जिस पर लिंक करना आवश्यक है।
  • जन्मतिथि के सत्यापन के लिए (इनमें से कोई एक): आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, या पेंशन कार्ड।
  • पता के सत्यापन हेतु इनमें से कोई एक: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
  • डिजिटल सिगनेचर
  • फोटो (JPEG format, up to 10 KB)

E-PAN Card के लिए शुल्क

E-PAN card का कोई शुल्क देय नहीं है अर्थात 0 शुल्क पर बनाया जाता है। भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा E-PAN card की सुविधा फ्री में दी जाती है। लेकिन यदि आप हार्ड पैन कार्ड बनवाते हैं तो उसके लिए आपको ₹107 जमा करना होता है।

E-PAN card बनवाने में लगा समय

यदि आपक पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह आपको तुरंत लगभग 10 से 15 मिनट में मिल जाएगा। लेकिन यदि आप E-PAN card के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह आपके पते पर आता है जिसमें आपको 1 सप्ताह से 10 दिन का समय लग सकता है।

E-PAN Card बनाने का तरीका

E-PAN Card online बनवाने के लिए , ये स्टेप्स फॉलो करें।

  • NSDL or UTIITSL वेबसाइट पर जाए।
  • 'Apply for PAN' के विकल्प को चुने।
  • आवश्यक जानकारी को भरें और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
  • एप्लीकेशन के फीस को जमा करें।
  • जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

एक बार जब एप्लीकेशन सत्यापित हो जाता है, आपका अपना E-PAN Card आपके मेल पर मिल जाएगा।

यहां यह बता देना आवश्यक है कि E-PAN Card फिजिकल पैन कार्ड की के बराबर ही पूर्ण मान्य होता है। यदि आपको कहीं आधिकारिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करना हो तो आप इसे हार्ड पैन कार्ड की तरह प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने E-PAN card का एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रखें। 

नोट - यदि किसी की उम्र 18 वर्ष से कम है तो उसे ही E-PAN card के योग्य नहीं माना जाता है। ऐसे लोग फॉर्म भर कर फिजिकल पैन कार्ड बनवा सकते हैं।


दोस्तों E-PAN Card पर आज का ये मेरा ब्लॉग E-Pan Card Kya Hai आपको कैसा लगा आप चाहे तो नीचे कमेंट करके मुझे बता सकते हैं।


Comments