- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Deled Course Closed : डीएलएड कोर्स बंद, नामांकन रद्द करने का आदेश जारी, अब करना होगा ये कोर्स
Deled Course Closed
झारखंड में D.El.D कोर्स को बंद करने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है. संथाल परगना परगना प्रमंडल, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय ने अपने एक पत्र सूचना के माध्यम से अपना यह बयान दिया है. द्विवर्षीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (डी.एल.एड. पाठ्यक्रम) 2023-25 के सत्रों के लोगो का नामांकन इस आदेशानुसार रद्द कर दिया जायेगा। Deled Course Closed
उक्त आदेश के अनुसरण में झारखंड के शैक्षिक, शोध एवं प्रशिक्षण बोर्ड के निदेशक के कार्यालय आदेश संख्या 401 दिनांकित 21 मार्च 2023 में निर्णय लिया गया कि डी.एल.डी. कोर्स को सत्र2023-25 के लिए नामांकन को रद्द किया जाएगा। Deled Course Closed
डीएलएड पाठ्यक्रम को किया गया बन्द, शासनादेश जारी
झारखंड सरकार नई शिक्षा नीति के आधार पर झारखंड में जिले के 24 शिक्षण संस्थानों सहित चार प्राथमिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्राइमरी डिप्लोमा (डी.ईएल.डी) की पढ़ाई नहीं करवाएगी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने संबंधित संस्थानों को एक पत्र जारी यह आदेश दिया है की Deled Course Closed डीएलएड पाठ्यक्रम को समाप्त किया जाए।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक किरण कुमार पासी ने कहा कि राज्य समन्वय समिति की बैठक 13 फरवरी को भुवनेश्वर में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में हुई थी. यदि किसी संस्था द्वारा 2023-25 सत्र के दौरान एडमिशन लेना शुरू कर दिया गया है तो उसे तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाएगा Deled Course Closed। इसके अलावा, 2025-2023 सत्र से पहले सत्र में नामांकित छात्र शैक्षणिक सेमेस्टर के अंत तक अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगे तथा अपना कोर्स को पूरा करेंगे जिससे उन्हें कोई बाधा उत्पन्न ना हो यह एक बहुत ही ऐतिहासिक आदेश है जिसे तत्काल प्रभाव से प्रयोग में लाया जाएगा। Deled Course Closed
पूर्व में प्री प्राइमरी के विद्यालयों के शिक्षक के लिए डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य था तथा अपर प्रायमरी से सेकेंडरी तक के लिए शिक्षकों के लिए जरूरी योग्यता B.Ed थी इसी दौरान एनसीटीई (NCTE) ने अपना 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम आईटीईपी (ITEP) शुरू किया जिसमें कक्षा 12 के बाद 4 वर्ष का कोर्स पाठ्यक्रम होगा जिसमें B.com B.Ed, B.A. B.ed व B.Sc. B.Ed का कोर्स सम्मिलित रहेगा । Deled Course Closed
Comments
Post a Comment